Bangladesh vs Australia T20Is schedule, After a lot of pondering between BCB (Bangladesh Cricket Board) and CA (Cricket Australia) with respect to the COVID-19 situation in Bangladesh, Australia’s tour of Bangladesh 2021 has finally been confirmed by both the boards. Australia, who have never played a bilateral T20I series against Bangladesh, will tour the Asian country for the first time since 2017.
ऑस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेश दौरे पर जा रही है. ऑस्ट्रेलिया की टीम बांग्लादेश का दौरा करेगी. इस बात की पुष्टि दोनों देशों के बोर्ड ने कर दी है. टी20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुए ये दौरा दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. शेड्यूल का एलान भी हो गया है. लगभग चार सालों के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बांग्लादेश दौरे पर जा रही है. सीरीज के मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. आस्ट्रेलियाई टीम इस समय वेस्टइंडीज में है जहां उसे हाल ही में पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था. crickcet.com.au की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई टीम बारबाडोस से ही ढाका की उड़ान भरेगी.
#Australia #Bangladesh #T20ISeries